नीलामी के लिए गायब हुए जिला परिषद सदस्य, सुमन देवी ने चुनाव प्रक्रिया की तिथि आगे बढ़ाने को निर्वाचन आयुक्त के नाम लिखी आवेदन
अतुलधर दुबे
गढ़वा: जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए गढ़वा मध्य भाग संख्या 18 सुमन देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंचायती राज विभाग के सचिव, माननीय मुख्य सचिव झारखंड सरकार गढ़वा, उपायुक्त को आवेदन देकर चुनाव प्रक्रिया का तिथि आगे बढ़ाने की आवेदन लिखी है।
वही सुमन देवी ने गढ़वा मध्य भाग क्रमांक संख्या 18 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीती है उनका कहना है कि गढ़वा जिला परिषद अध्यक्ष का प्रबल दावेदार हूं चुनाव जीतने के बाद माननीय सभी सदस्यगण से मिलकर हालचाल जानी वह अपनी बात को रखें सदस्यों के द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि हम सब मिलकर पारदर्शिता के साथ गढ़वा जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव करेंगे लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद जिला परिषद सदस्यों से मिलने के लिए मैं बारी बारी से उनके घर पहुंची तो पता चला कि सभी लोगों को दूसरे पक्षों के द्वारा कही हटा दिया गया है जिससे गढ़वा जिला में खरीद फरोख्त की संभावना बढ़ गई है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन आग्रह है कि चुनाव को तिथि को आगे बढ़ाने की कृपया किया जाए। गढ़वा जिला के तमाम माननीय सदस्यों का उपायुक्त महोदय के सामने लाया जाए और निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव हो जिससे गढ़वा जिला का विकास हो सके।