विशुनपुरा । गढवा । झंडोतोलन का समय सारणी निर्धारित
विशुनपुरा । गढवा । प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यालयों संस्थानों में झंडोतोलन के लिए समय निर्धारित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रमुख दीपा कुमारी ने की। निर्धारित समय के अनुसार प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:00, विशुनपुरा थाना में 8:25, राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय 8:45, , विशुनपुरा अस्पताल 9:05, पिपरी कला प्लस टू विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा 9:20,वनांचल ग्रामीण बैंक 9:30, सभी पंचायत भवन 10:00, सरकारी गैर सरकारी विद्यालय 10:00 बजे, बीआरसी 10:15 झंडोतोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा,विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, बिस सूत्री अध्यक्ष सलेंद्र देव, बीपीएम मोनिका दोड्राय, बीपीओ मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, पंकज सिंह, प्रवीण यादव, बीडीसी भरदुल चंद्रवंशी, जितेंद्र दीक्षित, भुनेश्वर राम सहित प्रखंड एवं अंचल कर्मी शामिल थे।