सगमा: फार्म 6 , 7 , 8 भरने में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील
श्याम बच्चन यादव
सगमा:उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार प्रखंड में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 को लेकर बीडीओ सत्यम कुमार के द्वारा भ्रमण कर पन्ना जाँच किया गया।इस क्रम में बीडीओ ने प्रखंड के सभी तरह के विद्यालय में जाकर बीएलओ के द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची में अंकित पन्ना की बारीकी से देखा गया व त्रुटि पूर्ण सूची की सही ढंग से निष्पादित करने की हिदायत दिया गया।उन्होंने कहा कि फार्म 6 , 7 , 8 भरने में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील किया ।कहा कि मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ धुंधला पड़ चुके फ़ोटो में साफ फ़ोटो लगाने का निर्देश दिया साथ ही मृत हो चुके लोगो का नाम हटाने जिनका भी नाम दो स्थानों पर चल रहा हो उसे अविलंब हटाना है ।इस क्रम में बीडीओ ने प्रखंड के कटहर कला सारदा सगमा, पुतुर, सोनडीहा ,बिरबल, मकरी घघरी, दुसैया ,चैनपुर सहित प्रखंड के कई विद्यालय में जाकर बीएलओ के साथ पना जाँच कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया ।इस अवसर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण में शामिल पदाधिकारी उपस्थित थे ।