श्री बंशीधर नगर: 27 अक्टूबर को श्रीरामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती स्मृति महामहोत्सव व अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि होंगे सीएम हेमंत
श्री बंशीधर नगर : श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति श्री बंशीधर नगर ने झारखंड के मुख्यमंत्री सह महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक हेमंत सोरेन को श्री बंशीधर नगर के पाल्हे जतपुरा में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान 27 अक्टूबर को श्रीरामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती स्मृति महामहोत्सव व अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार मंगलम ने बताया कि राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह महायज्ञ समिति के विशिष्ट संरक्षक मिथिलेश कुमार ठाकुर व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों ने गत बुधवार को रांची विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मुख्य संरक्षक बनाये जाने संबंधी सूचना पत्र एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने संबंधी आमंत्रण पत्र सौंपा।
उस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने सीएम को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह और पुस्तक प्रदान कर स्वागत किया एवं भारतवर्ष के महान मनीषी संत पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी के शिष्य पूज्य श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज द्वारा संकल्पित चातुर्मास्य व्रत एवं उनके पावन सानिध्य में आयोजित महायज्ञ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने समिति के पदाधिकारियों को 27 अक्टूबर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का भरोसा दिलाते हुए महायज्ञ को भव्य दिव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दीं।
समिति के पदाधिकारियों ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर 27 अक्टूबर को श्रीरामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती स्मृति महामहोत्सव व अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। सभी लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी ओर से सहमति प्रदान की है।
उस मौके पर संरक्षक मंडल के सदस्य दीपक प्रताप देव, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, सचिव राजा शुक्ला, लेखा पदाधिकारी धीरेन्द्र चौबे, सह सचिव राकेश चौबे, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, उमेश शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी राधेरमण चौबे, धर्मेन्द्र चौबे, छोटन सिंह, विद्याभास्कर, मिठू जायसवाल, पवन सिंह आदि उपस्थित थे।