Advertisement

सगमा: आकाशिय बिजली गिरने से भैंस की मौत

Share

सगमा: प्रखंड के सगमा गांव मे बुधवार को आकाशिय बिजली गिरने से भैंस की मौत से किसान की कमर टूटी इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सगमा गांव के किसान बाबूलाल यादव बुधवार के दिन शाम को लगबघ सात बजे अपनी भैस को बांध कर घर मे थे ।

इसी बीच अचानक बारिश के साथ बिजली चमकने लगा कुछ देर बाद भारी गरज के साथ आकाशिय बिजली घर पर गिरा जिस कारण घर वाले तो बाल बाल बच गए मगर दरवाजे पर बंधे भैस गिरकर छटपटाने लगी घर वाले कुछ सोच पाते कि इससे पहले भैंस की मौत हो गई ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बाबूलाल यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले 40 हजार में उक्त भैस की खरीद किया था मगर इस घटना कर बाद हम गरीब किसान बुरीतरह बर्बाद हो गए है ।

बाबूलाल यादव ने सरकार से इसकी भरपाई के किए मुआवजे की मांग किया है ।

इस मौके पर उपस्थित सगमा मुखिया तेजलाल भुइयां ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए सरकार से लिखित रूप से मुआवजे की मांग किया जाएगा ।

इस मौके पर पूर्व मुखिया नारायणदास यादव भाजपा नेता अजय कुमार यादव बिस सूत्री के प्रखण्ड उपाध्यक्ष देवचंद यादव मुख्यरूप से उपस्थित थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!