Advertisement

धुरकी : हाईकोर्ट के जज ने सुखलदरी वाटर फाॅल का किया भ्रमण 

Share

कृष्णा यादव(टाईगर)

 

धुरकी । गढ़वा । झारखंड उच्च न्यायालय हाईकोर्ट के जज रत्नाकर भेंग्रा ने रविवार को धुरकी प्रखंड का सबसे मशहूर सुखलदरी वाटर फाॅल मे पहुंचकर भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम मे हाइकोर्ट के जज के साथ गढ़वा डीसी शेखर जमुआर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश सरन सिंह भारतीय प्रसाशनिक सेवा से एसडीएम आलोक कुमार डीएफओ दिलीप यादव एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद केसरी के अलावा गढ़वा कोर्ट के सभी मजिस्ट्रेट भी जज के साथ सुखलदरी फाॅल मे पहुंचे थे. हाइकोर्ट के जज ने सुखलदरी वाटर फाॅल मे पहुंचते ही वहां के प्राकृतिक दृश्यों को देखकर जमकर तारीफ की उन्होने कहा की सुखलदरी वाटर फाॅल वाकई मे जैसा इस स्थल के बारे सुना था उससे भी बेहतर स्थल है. जज ने सुखलदरी वाटर फाॅल मे दो घंटे से भी अधिक देर तक फाॅल के निकट रूके और इस स्थल के बारे गढ़वा डीसी से जानकारी भी प्राप्त किया, डीसी ने जज को फाॅल के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी, डीसी ने जज को बताया की सुखलदरी वाटर फाॅल को राज्यस्तरीय पर्यटन प्रक्षेत्र का दर्जा भी मिल चुका है, एवं इस पर्यटन स्थल को डेवलप करने के लिए योजनाएं सुचीबद्ध किया जा रहा है. डीसी ने बताया की इसके बाद सुखलदरी वाटर फाॅल मे कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश सरन सिंह ने बताया की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रत्नाकर भेंग्रा को सुखलदरी फाॅल के बारे मे उन्हें जानकारी मिली थी की गढ़वा जिले मे बहुत ही सुंदर प्राकृतिक हरे भरे जंगल और पहाड़ो के बीच से निकली कनहर नदी मे सुखलदरी वाटर फाॅल है. उन्होने बताया की सुखलदरी वाटर फाॅल के विकास के लिए भी वह पहल करेंगे. इधर हाईकोर्ट के जज के आने की सूचना के बाद धुरकी मे पुलिसबल के जवान दिनभर ऑनरोड ड्युटी मे तैनात किए गए थे, इस दौरान बीडीओ अरूण कुमार सिंह पुलिस अवर निरीक्षक थाना प्रभारी सदानंद कुमार उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!