Advertisement

कांडी: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम पर्व

Share

साकेत मिश्र 

कांडी प्रखंड के ईदगाह सोनपुरा तथा पतीला में रविवार को ग्राम पतीला भीलमा नवडिहवा जमुआ सोनपुरा के लोगों ने मुहर्रम का पहलाम किया उक्त अवसर पर भारी संख्या में लोग ताजिया आलम शिपहड़ के साथ शांति वातावरण में ईदगाह पर पहुंच कर पहलाम किया जबकी ग्राम पतीला में मुहर्रम की पहलाम के अवसर पर एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपना कला का जौहर दिखाया जबकि इस कार्यक्रम से पूर्व खेल कूद कार्यकर्म के मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी विकास दुबे ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ आरंभ किया वही खेल प्रदर्शनी में अच्छे जौहर दिखाने वाले कलाकारों को सहयोग राशी के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया तथा कलाकारों को हौसला बढ़ाया वहीं इस्लामिया कमीटी के को मेडल देकर सम्मानित करते हुए विकास दुबे ने कहा कि यह त्यौहार मोहम्मद साहब के याद में मनाया जाता है।यह त्यौहार अनेकता में एकता का परिचय है वहीं शान्ति पूर्ण वातावरण में मोहर्रम को समापन को लेकर कांडी थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार एस आई स्वामी रंजन ओझा एस आई मुकेश कुमार कुशवाहा एएसआई प्रबल महंतों ने दोनों कर्बला पर गस्ती कर शान्ती व्यवस्था को कायम रखा मौके पर उपस्थित पंचायत पतीला के मुखिया अमित दुबे,आशीक अंसारी,कलाम अंसारी, आजाद अंसारी, मनोज पासवान, रशिद अंसारी, नौशाद अंसारी, मुस्लिम अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे। 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!