कांडी: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम पर्व
साकेत मिश्र
कांडी प्रखंड के ईदगाह सोनपुरा तथा पतीला में रविवार को ग्राम पतीला भीलमा नवडिहवा जमुआ सोनपुरा के लोगों ने मुहर्रम का पहलाम किया उक्त अवसर पर भारी संख्या में लोग ताजिया आलम शिपहड़ के साथ शांति वातावरण में ईदगाह पर पहुंच कर पहलाम किया जबकी ग्राम पतीला में मुहर्रम की पहलाम के अवसर पर एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपना कला का जौहर दिखाया जबकि इस कार्यक्रम से पूर्व खेल कूद कार्यकर्म के मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी विकास दुबे ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ आरंभ किया वही खेल प्रदर्शनी में अच्छे जौहर दिखाने वाले कलाकारों को सहयोग राशी के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया तथा कलाकारों को हौसला बढ़ाया वहीं इस्लामिया कमीटी के को मेडल देकर सम्मानित करते हुए विकास दुबे ने कहा कि यह त्यौहार मोहम्मद साहब के याद में मनाया जाता है।यह त्यौहार अनेकता में एकता का परिचय है वहीं शान्ति पूर्ण वातावरण में मोहर्रम को समापन को लेकर कांडी थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार एस आई स्वामी रंजन ओझा एस आई मुकेश कुमार कुशवाहा एएसआई प्रबल महंतों ने दोनों कर्बला पर गस्ती कर शान्ती व्यवस्था को कायम रखा मौके पर उपस्थित पंचायत पतीला के मुखिया अमित दुबे,आशीक अंसारी,कलाम अंसारी, आजाद अंसारी, मनोज पासवान, रशिद अंसारी, नौशाद अंसारी, मुस्लिम अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।