सगमा: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मुहर्रम पर्व
सगमा:ईमाम हुसैन की सहादत की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम का पर्व जुलूस की शक्ल में ताजिया के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया ।
इस मौके पर प्रखंडके बिरबल सोनडीहा बैलिया गांव से सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर या हसन या हुसैन नारो के बीच निर्धारित रुट से बीरबल गांव तालाब स्थित स्थल पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया ।
जबकि उक्त अवसर पर शांति व्यवस्था के लिए धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार पुलिस बल के साथ भ्रमण करते देखे गए ।
वही बिरबल गांव में अंजुमन नाव युवक कमिटी बीरबल के द्वारा थाना प्रभारी सदानंद कुमार को बुके देकर सम्मानित किया गया ।
इस जीप सदस्य अंजू यादवअवसर पर प्रखण्ड प्रमुख अजय गुप्ता पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव पूर्व मुखिया इशहाक अंसारी सहित भारी संख्या में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे ।
इस दौरान जबकि मंच का संचालन मोहम्द गुलामनवी ,व सुल्तान अंसारी के द्वारा किया जा रहा था।