श्री बंशीधर नगर के नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने दिया योगदान कहा, लोगों की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर के नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने मंगलवार को योगदान दिया। इससे पूर्व वे देवघर जिले में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित थे।
प्रभार ग्रहण करने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने कहा कि लोगों कि सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि लोग अपनी हर तरह की समस्या को खुलकर रखें, उसका समाधान किया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि मोहर्रम पर्व को देखते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मोहर्रम शांति पूर्ण तरीके से धूमधाम से मनाने की अपील की।