धुरकी: पुलिस ने कुम्बाकला जंगल से फाँसी से लटका हुआ शव बरामद किया।
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के कुम्बाकला गांव में बलुवाही ढोंढा स्थित जंगल में शनिवार को चिलबिल के पेड़ में गमछा से लटका हुआ एक अर्धसड़ा हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है बरामद किया गया शव का पहचान थाना क्षेत्र के शिवरी गांव के परीखा भूईआं का पुत्र दिलीप भुईआं 30 वर्ष के रूप में पहचान की गयी है बरामद शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण हेतु गढ़वा भेज दिया है इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जानकारी दी कि दिलीप मानसिक रूप से कमजोर था उसका कुछ दिन पहले हाइड्रोसील का ऑपरेशन भी हुआ था और घर से करीब एक सप्ताह से फरार था। जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे. जो शनिवार को उसे कुम्बाकला के जंगल में में गमछा से फासी लटका हुआ पाया गया. इधर मृतक के 4 बच्चे है