Advertisement

श्री बंशीधर नगर: गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव का भव्य और दिव्य आयोजन होगा

Share

स्वामी जीयर जी महाराज

 

श्री बंशीधर नगर : विंध्य क्षेत्र में अवस्थित श्री बंशीधर धाम के पाल्हे जतपुरा ग्राम में इस वर्ष परिव्राजक संत पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव का भव्य और दिव्य आयोजन होगा।   

पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज इस बार वैष्णव भक्तों के अनुरोध पर अपने चातुर्मास्‍य व्रत हेतु पांच माह तक विंध्य क्षेत्र में अवस्थित पाल्हे जतपुरा ग्राम, श्री बंशीधर नगर की पुण्य धरा पर प्रवास कर रहे हैं। उत्तम तप के विग्रह स्वरूप स्वामीजी महाराज जो अपनी ओजपूर्ण वाणी एवं दृष्टांत पूर्ण कथा शैली से गुरु परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। 

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यज्ञ स्थल पर स्वामी जी के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से शिष्यों का आगमन शुरू हो गया है। यज्ञ समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रवास एवं प्रसाद आदि की समुचित प्रबंध की गयी है। 

 

उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य की धरती पर पहली बार पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में समतामूर्ति संत श्री पूज्य श्री भाष्यकार श्री रामानुजाचार्य स्वामी जी का सहस्त्राब्दी जयंती स्मृति महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 25 अलग अलग यज्ञ मंडपों में 1051 कुंडात्मक श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ, अनेक धार्मिक अनुष्ठान, अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन एवं अंतर्राष्ट्रीय भजन संध्या का भी आयोजन होगा। ध्यातव्य है कि सन् 2017 से लेकर 2025 तक पूज्य स्वामी जी के द्वारा चातुर्मास्‍य व्रत के माध्यम से वैष्णव परंपरा के संस्थापक समतामूर्ति संत भाष्यकार श्री रामानुजाचार्य स्वामी जी का सहस्त्राब्दी जयंती समारोह मनाया जा रहा है। ध्यातव्य है कि यज्ञ स्थल पर ही श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के समापन होने पर पूज्य स्वामी जी के द्वारा वैष्णव मंत्र प्रदान किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में दीक्षा ग्रहण कर श्रद्धालु गण वैष्णवता के मार्ग को अंगीकार करते हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!