उतर प्रदेश की ओर से आ रहा बाइक सवार नरखोरिया कला बाकी नदी में जा गिरा, हालत गंभीर, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
जय प्रकाश (चुनमुन)
(गढ़वा)बंशीधर नगर: राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर बुधवार की रात लगभग साढ़े दस बजे नरखोरिया कला गाँव स्थित बाकी नदी में बाइक सवार गिरकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से नदी से निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडलिय अस्पताल भेजवाया गया. घायलों में थाना क्षेत्र के हुल हूला कलां गाँव निवासी राजू राम का पुत्र विशाल कुमार, रमना थाना क्षेत्र के बहियार गाँव निवासी विनोद राम का पुत्र, वही भवनाथपुर थाना क्षेत्र का सिंघीताली निवासी परमेश्वर राम का पुत्र बताया जाता है. स्थानिय लोगों के अनुसार बाइक सवार उतर प्रदेश की और से तीव्र गति से गाड़ी चलाते हुए आ रहा था जिसके बाद बाकी नदी में जा गिरा. ग्रामीण बताते है की नदी में पानी कम होने के कारण बड़े बड़े चट्टान बने हुए है. जिससे उन्हे अत्यधिक चोटे आई है. लोगों ने बताया की एक बाइक सवार का हाथ टूट चुका है वही दो की हालत खराब है.