गढ़वा: मिलीनियम पब्लिक स्कूल को सीबीएसई 10+2 की मान्यता मिली, तीनों संकाय में छात्राओं का फ्री में होगा नामांकन..
गढ़वा: जिले के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक बंशीधर नगर प्रखंड के बिशनपुर स्थित मिलीनियम पब्लिक स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल 10+2 तक की मान्यता प्रदान कर दी है.
उक्त जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में विद्यालय के निदेशक मोहम्मद मुमताज राही ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी 10 +2 की मान्यता को लेकर केंद्रीय बोर्ड के पदाधिकारी कई बार विद्यालय, प्रायोगिक कक्ष, रसायन प्रयोगशाला, भौतिकी प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला,लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स ग्राउंड, कंप्यूटर लैब निरीक्षण के बाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल टेन प्लस टू के तीनों संकाय साइंस कॉमर्स एवं कला के मान्यता प्रदान किया गया है.
उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर के लिए यह काफी खुशी की बात है. जो जिले का गौरवान्वित करता है. इसका श्रेय यहां पर कार्यरत शिक्षकों, छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों को जाता है.उन्होंने कहा कि अब सीनियर सेकेंडरी स्कूल 10+2 के तीन संकाय साइंस कॉमर्स 8 में नामांकन के उनकी सभी कक्षाएं पूर्ण रूप से संचालित होंगी. साथ ही साथ छात्र छात्राओं को IIT, JEE, NEET, की पूर्ण तैयारी अनुभवी शिक्षकों के द्वारा कराई जाएगी.
सीनियर सेकेंडरी स्कूल 10+2 के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स एवं कला में छात्राओं का फ्री नामांकन होगा.
विद्यालय प्रबंधक और शिक्षकों की कठोर परिश्रम के कारण इस विद्यालय की गणना जिले का टॉप स्कूल में होती है.विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार के गुण सिखाए जाते हैं.विद्यालय प्रबंधक के द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रति विशेष ख्याल रखा जाता है.विद्यालय में समय-समय पर अत्याधुनिक कार्यक्रम का आयोजन उनके विकास के लिए किया जाता है.विद्यालय चेयर पर्सन नूरजहां बेगम,प्राचार्य मोहम्मद मंजूर आलम,नागेंद्र प्रसाद सिंह व अन्य शिक्षक बच्चों के प्रति समर्पित हैं.
यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके हैं.वहीं राज्य स्तर पर वुशु प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा आधा दर्जन मेडल प्राप्त किया जा चुका था.
विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अत्याधुनिक रसायन, भौतिक, जीवविज्ञान, कंप्यूटर प्रयोगशाला का संपूर्ण व्यवस्था है खेल के लिए कोच की व्यवस्था की गई है.यहां के छात्र-छात्राएं मेडिकल, इंजीनियरिंग, रेलवे बैंकिंग,नेवी, फैशन डिजाइनिंग सहित कई क्षेत्रों में कार्यरत एवं अध्ययनरत हैं.
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह,अनेश यादव, अखिलेश पांडे, मनोज कुमार,असगर अली, ऋषि कांत श्रीवास्तव, जय प्रकाश ठाकुर, रामेश्वर प्रसाद, रचना तमांग, अंतरा थापा, जोरिप् पुंडी, अप्सरा क्षेतरी,साबिर अहमद खान सहित अन्य उपस्थित थे.
Good campus and environment and education quality is best and there is discipline and teachers are fully dedicated with their students future and study.
Wishing all the best and bright future ahead.