श्री बंशीधर नगर: सड़क पर शव मिलने से सनसनी
श्री बंशीधर नगर: मुख्य बाजार क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गयी। चेचरिया स्थित अपना मेडिकल स्टोर के समीप एनएच 75 शव मिला, जिसकी पहचान सोनेहारा निवासी
कमरूदीन खान उर्फ कमन खान के 25 वर्षीय पुत्र दाऊद खान के रूप में की गयी। शव मिलने की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग उक्त जगह पहुंच मामले की जानकारी लेते देखे गए।
वही जानकारी मिलते ही एसआई विक्की कुमार अग्रवाल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। उन्होंने अगल बगल के दुकानदारों से पूछताछ किया। भीड़ में मौजूद लोगों ने काफी पहचान करने की कोशिश की। वही उसी दरमियान पहचानकर्ता आजाद खान चेचारिया निवासी ने अपने भांजे के रूप में सिनाख्त किया। वही बंशीधर नगर थाना एएसआई विक्की अग्रवाल ने पंचनामा कर स्थल से शव को उठाकर अंतः परीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया। हालांकि मौत के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है।