Advertisement

धुरकी : सांसद ने खुटिया मे बुथ सशक्तिकरण के लिए कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक

Share

कृष्णा यादव(टाईगर)

 

धुरकी । गढ़वा । सांसद विष्णुदयाल राम ने धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया पंचायत सचिवालय मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बुथ सशक्तिकरण के लिए गुरुवार को बैठक किया. बैठक मे सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ उनकी समस्याओं को भी प्रमुखता से सुना. सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा की राज्य मे उनकी सरकार नही रहने के कारण पंचायत प्रखंड जिला और सचिवालय तक भ्रष्टाचार घुसखोरी चरम सीमा तक पहुंच चुका है. उन्होने कहा की वर्तमान राज्य की सरकार मे सभी विकास कार्य अवरुद्ध हो चुके हैं. वहीं सांसद ने बुथ लेवल कार्यकर्ताओ से कहा की माह मे एकबार सभी बुथ के बुथ कमिटी आपस मे बैठक अवश्य करें. बैठक करने से आपसी भाइचारा बना रहता है, वहीं इस दौरान उन्होने खुटिया पंचायत के लोगो को खूटिया मुख्य चौराहा से परासपानी घोड़पात्थर तक सड़क कालीकरन योजना की विभागीय स्वीकृती की जानकारी दी. इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल सांसद प्रतिनिधी सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ नेता इंद्रमणि जायसवाल, मंडल महामंत्री मंगल यादव, एकराम खान, विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, महामंत्री उपेंद्र चंद्रवंशी, युवा मोर्चा के महामंत्री हरिलाल सिंह मुखिया प्रतिनिधी इसलाम खान, अगस्त चौबे, लाखा यादव,बलवंत यादव, सहित अन्य उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!