सगमा: मानसिक रूपी युवक, ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; जांच में जुटी पुलिस
श्यामबच्चन यादव
सगमा:धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी गांव निवासी गोविंदर भुइयां के 28 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार भुइयां ने दिन सोमवार को अपने घर की धरन में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब घर के परिजनों ने घर की बंद दरवाजे को खोलवाने की प्रयास किया तो दरवाजे को नही खोले जाने पर खपरैल मकान की ऊपर से खपरैल हटा कर अंदर जाया जाता है दरवाजे को खोला जाता है तो परिवार वालों ने देखा तो पाया कि विकाश कुमार भुइयां फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। तो घर परिवार को लोग देखते ही देखते चीख पुकार कर रोने लगते है चीख पुकार सुन आस पास के लोग। पहुचते है और इस घटना के बारे में जनप्रतिनिधियों एंव धुरकी पुलिस को सूचना दिया जाता है । घटना की सूचना मिलते ही धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर झूलते हुए फांसी की फंदे से शव को पुलिस के मौजूदगी में ग्रामीणों के सहयोग से फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया।
मृतक के पिता के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई। मृतक के पिता गोविंद भुइयां ने बताया कि मेरा बेटा विकाश कुमार भुइयां
मेहनत मजदूरी करता था। विकाश का एक लड़की एक लड़का बच्चा भी है। कड़ी मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था जबकि, पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से गुजर रहा था मानसिक परेशानी के कारण सोमवार को धरन में फांसी का फंदा लगा लिया। धुरकी पुलिस ने कागजी करवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है।
इस घटना की जानकारी देते हुए धुरकी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के घर परिवार की के बयान दर्ज किए हैं। जिनमें मानसिक परेशानी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया है। बयानों के आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। आगे की
करवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अब घटना के कारणों का पता चल पाएगा।और आगे की करवाई की जाएगी।
इस दौरान पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव,
मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम, पूर्व मुखिया विनोद कुमार,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र बैठा, दीपक यादव, रेवत यादव, रामप्रताप यादव सहित काफी संख्या में लोग शव को देखने के लिए जुटे थे।