Advertisement

ब्रेकिंग गढ़वा: ईद के दावत खाने गए युवक को तलवार से काट कर किया घायल।

Share

Atuldhar dubey

गढ़वा के चेतना में तलवार से मारकर चिंटू मिश्रा पिता विजय मिश्रा नमक यूवक को घायल कर दिया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की चिंटू अपने मित्र तारीफ खान पिता नूर आलम खां के यह ईद का सेवई खाने गया था इसी दरमियान नूर आलम खां और मंसूर खान की पत्नी में बकरी को लेकर झगड़ा चल रहा था । दोनो ओर से चल रहा झगड़ा को बीच बचाव करने चिंटू पहुंचा इसी दरमियान मंसूर ने तलवार से चिंटू के गर्दन पर वार कर दिया जो गर्दन पर न लग कर हाथ पर लगा और चिंटू बुरी तरह से घायल होगया । उपरोक्त सारी बाते नूर आलम खां ने बताते हुए कहा कि चिंटू को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है जहा इसका इलाज चल रहा हैं इस घटना में मंसूर के साथ रिजवान इबरान आदि परिवार भी शामिल थे।सूचना के अनुसार गढ़वा थाना पुलिस मंसूर के घर पहुंच गई है और हमला में उपयोग किया गया तलवार खून लगा हुआ बरामत कर लिया है। मौके से मंसूर फरार है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!