भवनाथपुर: रामनवमी महापर्व को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
भवनाथपुर : रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पर्व के पूर्व संध्या पर भवनाथपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। बुधवार को बीडीओ जयपाल महतो एवं सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना से निकला जो मुख्य पथ होते हुए अरसली, बघमनवा, सिंदुरिया, टाउनशिप, चपरी, पंडरिया, बेलपहाड़ी, सिघीताली, कर्पूरी चौक, खरौधी मोड़ सहित विभिन्न चौक चौराहे पर निकाला गया। थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है। रामनवमी पूजा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। फ्लैग मार्च में एसआई सहदेव साव, रामप्रसाद इंदवार, सअनि अभिमन्यु सिंह, मुनेश्वर राम विरोधी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।